पूरे विश्व में बहाई समुदाय द्वारा आरंभ किए गए सामुदायिक विकास की विभिन्न गतिविधियों के मूल में है एक विकेंद्रीकृत शैक्षणिक प्रक्रिया जो कि विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की शुरुआत करने के लिए युवाओं और वयस्कों की क्षमता विकसित करती है जो कि एक जीवन्त एवं समृद्ध सामुदायिक जीवन के निर्माण के लिए आवश्यक हैं। यह शैक्षणिक प्रक्रिया छोटे-छोटे, अनौपचारिक समूहों में चलाई जाती है जिन्हें ’अध्ययन वृत्त कक्षाएं’ (स्टडी सर्किल्स) कहा जाता है। इन अध्ययन वृत्त कक्षाओं के पाठ्यक्रम, जो कि ईश्वरीय वाणी पर आधारित हैं, का उद्देश्य सभी पृष्ठभूमियों के लोगों की बौद्धिक, नैतिक, आध्यात्मिक एवं व्यावहारिक क्षमताओं का विकास करना है। उनमें पाठ्यक्रमों की एक पूरी श्रृंखला है जो समुदाय के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं समर्पित करने के लिए क्षमता का निर्माण करती हैं – जैसे: बच्चों की आध्यात्मिक शिक्षा, भक्तिपरक सभाओं के आयोजन और अध्ययन वृत्त कक्षाओं के लिए।
जो लोग "प्रशिक्षण संस्थान" नामक इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रस्तुत किए पाठ्यक्रमों में भाग लेते हैं वे सेवा के पथ पर चलते हैं जो सुसंरचित होते हुए भी लचीला होता है। यह प्रक्रिया अनेक लोगों को ईश्वरीय वाणी पर गहन विचार-विमर्श करने और समाज तथा स्वयं व्यक्ति के जीवन में उन्हें प्रयोग में लाने की क्षमता से सम्पन्न बनाती है। इस तरह, वे अपनी सीखी हुई बातों को अपने समुदाय को बेहतर बनाने के लिए क्रियान्वित कर सकते हैं।